ShareChat
click to see wallet page
search
गुजरात में भूकंप गुजरात के कच्छ जिले में सुबह जल्दी 4.4 तीव्रता का भूकंप आया। केंद्र 10 किलोमीटर गहराई पर था। अभी तक जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं। माओवादी नेता का खात्मा ओडिशा में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में शीर्ष माओवादी नेता पका हनुमंथु (उर्फ गणेश/चमरू) और तीन अन्य उग्रवादी मारे गए। यह मध्य भारत में वाम चरमपंथियों को बड़ा झटका है। ट्रेन किराए में बढ़ोतरी आज (26 दिसंबर) से इंडियन रेलवे की नई किराया संरचना लागू। उपनगरीय ट्रेनों, मासिक पास और 215 किमी तक के सामान्य क्लास में कोई बढ़ोतरी नहीं। आगे — न्यूनतम: सामान्य क्लास के लिए 1 पैसा/किमी, मेल/एक्सप्रेस (नॉन-एसी और एसी) के लिए 2 पैसा/किमी। शीत लहर और मौसम उत्तर भारत (दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार) में शीत लहर और घना कोहरा जारी। दिल्ली में हवा के कारण AQI “खराब” स्तर पर सुधरा, लेकिन फिर बिगड़ने की आशंका। IMD ने कई राज्यों में कोल्ड डे की चेतावनी दी। AI कोर्सों का बूम 2025 में भारतीय छात्रों के बीच जेनरेटिव AI, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डेटा साइंस और साइबर सिक्योरिटी कोर्स सबसे लोकप्रिय — रुचि में रिकॉर्ड बढ़ोतरी। 2025 में IPO का रिकॉर्ड भारतीय कंपनियों ने 365 से अधिक IPO के जरिए रिकॉर्ड ₹1.95 लाख करोड़ जुटाए — शेयर बाजार के इतिहास में सबसे ज्यादा। AI में निवेश अमेज़न, माइक्रोसॉफ्ट और गूगल ने भारत में कुल $67.5 बिलियन निवेश का वादा किया (दिसंबर में अधिकांश) — फोकस डेटा सेंटर और AI इंफ्रास्ट्रक्चर पर। अंतरराष्ट्रीय संबंध चीन ने अमेरिका पर भारत के साथ संबंध सुधारने में बाधा डालने का आरोप लगाया (पेंटागन रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया)। भारतीय राजदूत विनय क्वात्रा ने भारत में नए अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर से मुलाकात की — व्यापार पर चर्चा। बांग्लादेश के साथ तनाव जारी: अल्पसंख्यकों पर हिंसा के नए मामले, BNP नेता तारिक रहमान की वापसी। अन्य घटनाएं आज पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की पुण्यतिथि का पहला साल — देश श्रद्धांजलि दे रहा है। प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली में वीर बाल दिवस कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं, जहां बच्चों को बहादुरी के लिए सम्मानित किया जा रहा है। #news #समाचार #politics