एक बात कहना हैं तुम से
तुम बात मेरी सुनोगी क्या,
मैंने तुमको चुन लिया है,
तुम मुझ को चुनोगी क्या,
एक शहर एक सफर एक रास्ता,
क्या साथ मेरे उस पर चलोगी क्या,
हर रात जो आता है ख़्वाब मुझे,
उस ख्वाब से हकीकत में मिलोगी क्या,
मुझे बन के रहना है तुम्हारा ही,
क्या तुम भी मेरी बन के रहोगी क्या,
#रोhitsingh #💞Heart touching शायरी✍️ #❤️Love You ज़िंदगी ❤️ #💓 मोहब्बत दिल से #💝 शायराना इश्क़


