#😍98वें ऑस्कर में शामिल हुई 'कांतारा चैप्टर 1'🎬 Oscar में 'कांतारा चैप्टर 1' और 'तन्वी द ग्रेट', बेस्ट पिक्चर कैटेगरी की रेस में बजा भारत का डंकाइस बार के 98वें ऑस्कर अवॉर्ड्स की उलटी गिनती जारी है और भारतीय सिनेमा ने एक और बड़ी सफलता हासिल कर ली है। इस बार भारत की दो फिल्में ऑस्कर जीतने की राह के और भी करीब पहुंच गई हैं।वो दो भारतीय फिल्में - ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा: ए लीजेंड - चैप्टर 1' और अनुपम खेर की 'तन्वी द ग्रेट' हैं, जिन्होंने 98वें ऑस्कर में 201 फीचर फिल्मों की लिस्ट में जगह बनाई है। अब इन फिल्मों की किस्मत का फैसला तो बाद में ही होगा, लेकिन फिलहाल ये वक्त देश के लिए गर्व का है। #📹शॉर्ट अपडेट्स वीडियो 🎥 #📹 ट्रेंडिंग वीडियो #🎞️आज के वायरल अपडेट्स #📹 वायरल वीडियो
00:15

