#मेरा प्रयास सच दिखाने का #🐪राजस्थान अपडेट
#सालों_की_सर्विस_का_मिला_फल : राजस्थान में वर्ष 2025 के अंतिम दिन प्रदेश के 44 थानाधिकारियों को नववर्ष की बड़ी सौगात मिली है। गृह विभाग ने 44 थानाधिकारियों को राजस्थान पुलिस सेवा (आरपीएस) में पदोन्नत करने के आदेश जारी किए हैं।
गृह विभाग द्वारा जारी की गई सूची में भरतपुर शहर के मथुरा गेट थाना अधिकारी देरावर सिंह भाटी का नाम भी शामिल है, जिन्हें आरपीएस बनाए जाने पर पुलिस महकमे में खुशी का माहौल है।
नव पदोन्नत RPS देरावर भाटी द्वारा "भरतपुर अभी अभी" से की गई बातचीत में अपनी खुशी साझा करने सहित गृह विभाग एवं आला अधिकारियों का धन्यवाद एवं आभार प्रेषित किया गया है।


