कवि सम्मेलन : 10-01-2026
प्रिय मित्रों नमस्कार 🙏🏻
भारत सहित समस्त विश्व में सभी हिन्दी प्रेमियों को विश्व हिन्दी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ !
9, 10, 11 जनवरी 2026 को इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय कला केन्द्र (INGCA) जनपथ, दिल्ली में आयोजित हो रहे तृतीय अंतरराष्ट्रीय भारतीय भाषा सम्मेलन के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन एक विशिष्ट कार्यक्रम है ! जिसमें देश-विदेश के कवियों की उपस्थिति हो रही है ! सभी भारतीय भाषाओं के प्रति सम्मान एवं एकता का भाव कार्यक्रम की विशेषता है ! 💐💐💐💐💐
#हिन्दी #VishwaHindiDiwas #HindiDiwas #poetrywriting #poetryworld #manvirmadhhur हिन्दी #हिंदी


