#मेरा प्रयास सच दिखाने का #🐪राजस्थान अपडेट
#विधायक_निधि_मामले_की_जांच_शुरू..
भरतपुर। विधायक निधि में कथित भ्रष्टाचार के मामले पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि भ्रष्टाचार किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने मुख्य सतर्कता आयुक्त भास्कर सावंत की अध्यक्षता में 4 सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति गठित कर 15 दिन में जांच रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। जांच के दौरान खींवसर, हिण्डौन और बयाना विधानसभा क्षेत्रों के विधायक निधि खाते फ्रीज कर दिए गए हैं तथा सभी स्वीकृत कार्यों का भुगतान स्थगित किया गया है। यह मामला विधानसभा की सदाचार समिति को भी भेजा गया है, जिस पर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने संज्ञान लिया है।


