तुम पास आओ तो सांसें ठहर-सी जाती हैं,
लबों तक आकर बातें अधूरी रह जाती हैं।
नज़रें जो छू लें, बदन नहीं—रूह कांपती है,
इश्क़ की आग खामोशी में भी जल जाती है।
यह चाहत शोर नहीं करती,
बस दिल में उतरकर देर तक सुलगती है।
#love ##shayari #hindishayari #urdushayari #shayarilover #sadshayari #shayaris #loveshayari


