जय श्री कृष्णा राधे राधे 🌹🙏🙏🙏🌹
कुछ तस्वीरें शब्दों से ज़्यादा बोल जाती हैं…
ये चित्र भी वैसा ही है — राधा की आँखों में मौन है,
पर उस मौन में कृष्ण की धुन गूंजती है।
ये प्रेम सिर्फ मिलन नहीं,
बल्कि आत्मा का वह संवाद है
जहाँ “वो” और “मैं” का फर्क मिट जाता है।
राधा ने कृष्ण को पाया नहीं,
महसूस किया है — अपने हर श्वास में, हर रंग में,
हर भाव में।
यही तो सच्चा प्रेम है… जो न दिखता है,
न छूटता है, बस भीतर कहीं हमेशा ज़िंदा रहता है....❤️❤️❤️
***********
#भ भक्ति भावनाएं #राधे राधे #कृष्ण #भक्ति #जय श्री कृष्णा


