#बहराइच ब्रेकिंग#
बहराइच : बशीर गंज के सभासद हर्षित राज श्रीवास्तव ने अपने बड़े भाई राजा भैया की पुण्यतिथि दिव्यांग बच्चों के साथ मनाई।इस अवसर पर राजा भैया की माता हर्षित राज अंकित श्रीवास्तव तथा उनके परिवार के सभी सदस्य मौजूद रहे उन्होंने सभी बच्चों को समोसा इमरती और बिस्किट वितरित किया।
विद्यालय परिवार की तरफ से माताजी को और हर्षित राज श्रीवास्तव को दिव्यांग बच्चों ने अंग वस्त्र पहनाया तथा विद्यालय का प्रतीक चिन्ह प्रदान किया सभी का स्वागत बुके देकर किया गया।इस अवसर पर डा बलमीत कौर सहित उनका स्टाफ मौजूद रहा।
# बहराइच से डी कान्त की रिपोर्ट#


