📍 नई दिल्ली | CSIR का Technology Transfer Event – From Farm Residue to Road
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी जी ने कहा कि
यदि देश में हाइड्रोजन ट्रांसपोर्ट और हाइड्रोजन फ्यूलिंग स्टेशन को तेजी से आगे बढ़ाया गया,
तो भारत ऊर्जा का आयातक नहीं, निर्यातक बन सकता है।
उन्होंने बताया कि आज हर प्रकार का हाइड्रोजन तैयार हो चुका है और आने वाले समय में
हाइड्रोजन से चलने वाली ट्रेनें भी देश में शुरू होंगी।
इससे भारत को हर साल ईंधन आयात पर होने वाले लगभग ₹22 लाख करोड़ के खर्च में बड़ी राहत मिलेगी।
गडकरी जी ने साफ कहा कि
👉 ग्रीन टेक्नोलॉजी, बायो-बिटुमेन और हाइड्रोजन ही
भारत को ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में ले जाएंगे।
#🙌 Never Give Up #🌐 राष्ट्रीय अपडेट #🇮🇳मेरा भारत, मेरी शान #💼सरकारी सेवा और योजना 👷
01:46

