साहिबज़ादे बाबा ज़ोरावर सिंह जी और बाबा फ़तेह सिंह जी (गुरु गोबिंद सिंह जी के छोटे पुत्र) की शहादत को दर्शाता है।
25 दिसंबर के दिन उनकी शहादत को श्रद्धापूर्वक याद किया जाता है।
इतिहास के अनुसार, बहुत कम उम्र में भी उन्होंने अपना धर्म और आस्था नहीं छोड़ी और अत्याचार के सामने झुकने से इनकार किया। उनकी शहादत साहस, त्याग और सत्य के लिए अडिग रहने का प्रतीक मानी जाती है।
यह चित्र श्रद्धांजलि और स्मरण के भाव से बनाया गया है, जिसमें बच्चों के वीरत्व और बलिदान को सम्मानपूर्वक दिखाया गया है।
# #🙏wahe guru ji 🙏 #📖जीवन का लक्ष्य🤔 #☝अनमोल ज्ञान #✍️ जीवन में बदलाव #25 दिसंबर तुलसी पूजन दिवस 🙏


