7. एक लड़के ने एक लड़की की तस्वीर दिखाते हुए कहा कि इसके भाई की मां मेरी मां है। वह लड़की उसकी क्या लगती है?
Answer: बहन। “इसके भाई की मां” यानी लड़की की मां, और “मेरी मां” यानी खुद लड़के की मां। तो दोनों की मां एक ही है, इसलिए वह लड़की उसकी बहन है। यह एक रिश्तों पर आधारित तार्किक पहेली है जो थोड़ी उलझन भरी है #🌷शुभ रविवार #😂पहेलियाँ ❓

