बांग्लादेश में एक महिला के साथ उग्रवादी तत्वों द्वारा की गई सार्वजनिक बेइज़्ज़ती ने देश को हिला दिया है। वीडियो में दिखाई देता है कि महिला पर ठंडा पानी डालकर उसे अपमानित किया गया-यह दृश्य इंसानियत को शर्मसार करता है। यूनुस सरकार पर आरोप है कि वह ऐसे कट्टरपंथी समूहों को संरक्षण दे रही है, जिससे समाज में भय और असुरक्षा बढ़ रही है। अगर सरकार खुद ही चरमपंथियों के साथ खड़ी है, तो आम जनता की सुरक्षा कौन करेगा? बांग्लादेश एक गंभीर मानवीय और नैतिक संकट के दौर से गुजर रहा है।
#bangladeshcrisis
#bangladesh
#yunusbangladesh
#yunusregimeexposed
#💔दर्द भरी कहानियां #💔 हार्ट ब्रेक स्टेटस #😭 SAD एक्टिंग वीडियो 🎬 #bangladesh
00:11

