🌸 07 Jan 2026 (बुधवार) | माघ कृष्ण तृतीया! 💰
मित्रों, आज माघ मास के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि है। यह तिथि 'सबला' (बल प्रदान करने वाली) और 'आरोग्यकारी' (रोग निवारक) मानी जाती है। इस तिथि की स्वामिनी माता गौरी और देवता कुबेर जी हैं। 🙏✨
धार्मिक महत्व: आज के दिन देवताओं के कोषाध्यक्ष कुबेर जी की विशिष्ट पूजा करने से मनुष्य को अतुलनीय धन की प्राप्ति होती है। साथ ही माता गौरी के पूजन से अचल सुहाग का वरदान मिलता है। यद्यपि आज बुधवार होने के कारण कुछ कार्यों में सावधानी अपेक्षित है, फिर भी भक्ति भाव से की गई पूजा सभी मनोरथों को पूर्ण करती है। 🕉️
❌ त्याज्य: आज तृतीया तिथि को नमक का दान और भक्षण दोनों ही पूर्णतः वर्जित (त्याज्य) हैं।
नारायण नारायण ✨
⚛️ #ज्योतिष #jyotish #astrology #VKJPandey #VinodPandey ji 🚩
#✡️ज्योतिष समाधान 🌟 #🕉 ओम नमः शिवाय 🔱 #👉 लोगों के लिए सीख👈 #🌷शुभ बुधवार #🌺 श्री गणेश


