Day 78 | दूसरों को वही दो, जो तुम अपने लिए चाहते हो | Shri Krishna Geeta Gyaan | Radha Madhav Ehsaas 💞
श्रीकृष्ण कहते हैं—
जो व्यवहार तुम्हें स्वयं के लिए अच्छा नहीं लगता,
वही व्यवहार दूसरों के साथ भी मत करो।
करुणा, समझ और दया ही
मानवता की सच्ची पहचान है।
दूसरों के सुख-दुख को अपना समझना
ही वास्तविक धर्म है।
यदि यह गीता ग्यान आपके हृदय को छू जाए 🌸
तो ❤️ लाइक करें,
📌 सेव करें और
💬 कमेंट में “दया” लिखकर अपनी भावना साझा करें 🙏
#radhamadhavehsaas #🙏कर्म क्या है❓ #🌸 जय श्री कृष्ण😇 #🙏गीता ज्ञान🛕 #🕉️सनातन धर्म🚩


