OBC, SC-ST समाज के छात्रों को उनका अधिकार दिलाने के लिए बनाए गए UGC नियम का हम सभी समर्थन करते हैं।
यूनिवर्सिटी में हो रहे भेदभाव जैसे कि दलित, पिछड़ा और अति पिछड़ा की जाति को देखकर इंटरव्यू या परीक्षा में कम नंबर देना।
ऐसा भेदभाव करने वाले अधिकारियों पर होगी सख्त कार्रवाई
जब आज मोदी सरकार ऐसा कानून ला रही है। तो कुछ खास वर्ग के मनुवादी लोग जिनका हमेशा यूनिवर्सिटी में दबदबा रहा है वह इस एक्ट का विरोध कर रहे हैं। यह वही लोग हैं जो #EWS लाने पर खुश हो रहे थे और मोदी जी को भगवान बता रहे थे आज जब #UGCAct लाया जा रहा है इन लोगों के पेट में दर्द हो रहा है।
#✍🏻भारतीय संविधान📕 #ugc


