बर्फबारी में आमंत्रण सेवा जारी, कबीर निर्वाण दिवस पर देश-विदेश के 12 सतलोक आश्रमों में होगा आयोजन
मनाली, हिमाचल - 23 जनवरी | परमेश्वर कबीर साहेब के पावन निर्वाण दिवस के उपलक्ष्य में हिमाचल प्रदेश के ऊपरी बर्फबारी वाले क्षेत्रों में भी आमंत्रण (इनविटेशन) सेवा निरंतर जारी है। संत रामपाल जी महाराज के अनुयायी घर-घर जाकर लोगों को इस महान आध्यात्मिक आयोजन में शामिल होने का निमंत्रण दे रहे हैं।
आयोजकों के अनुसार, कबीर निर्वाण दिवस के अवसर पर 27, 28 और 29 जनवरी को सतलोक आश्रम, खुमानो सहित देश और विदेश में स्थित कुल 12 सतलोक आश्रमों में एक साथ भव्य आयोजन किया जाएगा। तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान सत्संग, आध्यात्मिक प्रदर्शनी, दहेज मुक्त विवाह, रक्तदान शिविर और शुद्ध देशी घी से निर्मित विशाल भंडारे का आयोजन होगा।
आमंत्रण सेवा के माध्यम से संत कबीर साहेब के सत्य, समानता और मानवता के संदेश को जन-जन तक पहुँचाया जा रहा है। बर्फबारी क्षेत्र में श्रद्धालुओं में आयोजन को लेकर विशेष उत्साह देखा जा रहा है और बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।
#GodKabirNirvanDiwas #SatlokAshram #SantRampalJiMaharaj #Manali #HimachalNews #jagatguru santrampal ji mahraj


