कुलदीप सेंगर को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगा दी है. इसके साथ ही सेंगर को नोटिस भी जारी किया है.
पीड़िता की ओर से वकील हेमंत कुमार मौर्य ने कहा, "मैं आज सुप्रीम कोर्ट का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. पीड़िता भी अपनी कृतज्ञता व्यक्त करना चाहती है. सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालतों को कड़ा आदेश जारी करते हुए कहा है कि आरोपी को किसी भी हालत में जेल से रिहा नहीं किया जाएगा और राहत देने वाले आदेश पर रोक लगा दी गई है. विपक्ष को जवाबी हलफनामा दाखिल करने के लिए समय दिया गया है और तब तक उसे किसी भी परिस्थिति में जेल से रिहा नहीं किया जाएगा. यह सुप्रीम कोर्ट का आदेश है और हाई कोर्ट के आदेश पर रोक लगा दी गई है."#🗞️उन्नाव रेप: कुलदीप को SC से बड़ा झटका👩⚖️ #📢29 दिसंबर के अपडेट🗞️ #🆕 ताजा अपडेट #📹शॉर्ट अपडेट्स वीडियो 🎥 #🌐 राष्ट्रीय अपडेट #🗞️उन्नाव रेप: कुलदीप को SC से बड़ा झटका👩⚖️

