ख्वाहिशें अधूरी ही रहने दे मेरी..
बस इन आंखों में वो तस्वीर सजा दे,
जिन्हें देख मैं बना लूंगी अपना जहां
बस कुछ जुगनू ही मेरे हिस्से में जगमगा दे
ना दे तू रंगते इस जहां की मुझे..
बस श्याम रंग ही मेरे हिस्से में बरसा दे
बने वो मेरा कान्हा, हो जाऊं मैं उसकी राधा
बस एक ऐसा पल ही मेरे हिस्से में लिखवा दे।
#❤️Love You ज़िंदगी ❤️ #🙏जय-श्री राधेकृष्ण🌹राधेराधे🙏 #जय श्रीकृष्ण #राधे-राधे #💓 मोहब्बत दिल से


