🙏जय श्री राम 🙏
👉 अगला दिन : हनुमान–सीता संवाद एवं राम की अंगूठी प्रसंग 🌸💍
🌄 वाल्मीकि रामायण | अगला दिन 🌄
🕉️ श्लोक (हनुमान–सीता संवाद आरंभ):
सा तं दृष्ट्वा कपिं सीता
भाषमाणं महावनम्।
राक्षसानां भयत्रस्ता
विवेश शरणं ततः॥
✨ अर्थ:
हनुमान को देखकर
माता सीता पहले आशंकित हुईं।
राक्षसों के भय से
उन्होंने सावधानीपूर्वक
शरण लेने का भाव प्रकट किया। 🌺😔
🌿 सत्य सामने हो,
फिर भी धैर्य ही पहला धर्म होता है… 🌿
🌸 श्लोक (राम की अंगूठी – विश्वास का प्रमाण):
अङ्गुलीयकमादाय
रामनामाङ्कितं शुभम्।
ददर्श सीता वैदेही
हर्षेण महता युता॥
✨ अर्थ:
हनुमान द्वारा दी गई
राम-नाम अंकित अंगूठी देखकर
वैदेही सीता
अत्यंत हर्ष और विश्वास से भर उठीं। 💍🙏
🌺 एक छोटी-सी अंगूठी,
और वर्षों का दुःख पिघल गया…🌺
🙏 जय श्री राम 🙏
🌼 जहाँ विश्वास जागता है,
वहीं से विजय की कथा शुरू होती है 🌼
#वाल्मीकि_रामायण
#हनुमान_सीता_संवाद
#राम_अंगूठी #अशोक_वाटिका
#रामभक्ति #विश्वास
#मर्यादा_पुरुषोत्तम
👉📖 🙏✨ #जय श्री राम #जय बजरंग #बली संकटमोचन महाबली #🕉️सनातन धर्म🚩 #Religiouslistingservice #ramayan📖🚩 #🙏🌺जय बजरंगबली🌺🙏


