#श्री माखनलाल चतुर्वेदी
“चाह नहीं सम्राटों के शव पर,
हे हरि डाला जाऊँ,
चाह नहीं देवों के सिर पर, चढूँ भाग्य पर इठलाऊँ!
मुझे तोड़ लेना बनमाली, उस पथ पर देना तुम फेंक,
मातृ-भूमि पर शीश-चढ़ाने, जिस पथ पर जावें वीर अनेक !” — माखनलाल चतुर्वेदी (4 अप्रैल 1889 – 30 जनवरी 1968)
अपनी रचनाओं से राष्ट्रवाद की भावना जगाने वाले विख्यात कवि, लेखक व पत्रकार तथा प्रसिद्ध भारतीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं पद्मभूषण से सम्मानित “पंडित माखनलाल चतुर्वेदी जी” की 58वीं पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि ।
#🙏 माखनलाल चतुर्वेदी पुण्यतिथि #माखनलाल चतुर्वेदी #लेखक माखनलाल चतुर्वेदी #🇮🇳 हम है हिंदुस्तानी


