#📒 मेरी डायरी #❤️जीवन की सीख
माँ बनना आसान नहीं होता
माँ बनना कोई आसान सफ़र नहीं होता।
ये वो रास्ता है जहाँ एक औरत
हर दिन थोड़ा-थोड़ा खुद को भूलती जाती है,
ताकि उसका बच्चा पूरी दुनिया पा सके।
जब कोई लड़की माँ बनने वाली होती है,
तो लोग बधाइयाँ देते हैं…
पर कोई ये नहीं पूछता कि
उसके दिल में कितना डर है,
और उसकी आँखों में कितनी अनकही चिंता।
उसका शरीर बदल जाता है,
नींद कम हो जाती है,
थकान बढ़ जाती है…
पर फिर भी वो मुस्कुरा कर कहती है —
“मैं ठीक हूँ।”
कभी दर्द होता है,
कभी बिना वजह आँसू आ जाते हैं,
पर वो सब छुपा लेती है…
क्योंकि माँ बनने से पहले ही
उससे मज़बूत होने की उम्मीद की जाती है।
हर रात वो बस यही सोचती है —
“मेरा बच्चा ठीक तो है न?”
माँ बनना आसान नहीं होता…
ये सबसे मुश्किल सफ़र है,
पर सबसे खूबसूरत भी।

