😮अलवर जिले के रामगढ़ कस्बे के पास ललावंडी गांव में अरावली पर्वतमाला में चल रही वैध खदानें ग्रामीणों के लिए गंभीर संकट बन गई है. खदानों में लगातार हो रही ब्लास्टिंग से मकानों में दरारें पड़ रही हैं और घरों में तेज कंपन महसूस किया जा रहा है. भूजल स्तर तेजी से गिरने और प्रदूषण बढ़ने से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. डर और असुरक्षा के माहौल में कई परिवार गांव छोड़कर पलायन कर चुके हैं.#😮अरावली खनन...ब्लास्टिंग से घरों में दरारें🏠 #🌐 राष्ट्रीय अपडेट #🎞️आज के वायरल अपडेट्स #📢27 दिसंबर के अपडेट🗞️ #📹शॉर्ट अपडेट्स वीडियो 🎥

