#🤝भारत पहुंचे मेसी, जोरदार स्वागत👏 #🆕 ताजा अपडेट #📹 ट्रेंडिंग वीडियो #🌐 अंतर्राष्ट्रीय अपडेट कोलकाता, 13 दिसंबर (भाषा) दिसंबर की सर्दी के बावजूद हजारों की संख्या में प्रशंसक आधी रात को अर्जेंटीना के महान फुटबॉलर लियानेल मेस्सी का स्वागत करने पहुंचे जो भारत में तीन दिन के भीतर चार शहरों के ‘जीओएटी भारत दौरा 2025’ के लिये यहां पहुंचे ।
बार्सीलोना के सुपरस्टार मेस्सी शनिवार को तड़के दो बजकर 26 मिनट पर यहां पहुंच गए और अपने फुटबॉल प्रेम के लिये मशहूर पूरा शहर मेस्सी के खुमार में डूब गया है ।

