भारत से पिछले साल जंग लड़ने वाला पाकिस्तान, पाकिस्तान की सेना और पाकिस्तान की सरकार भले ही सौ फर्जी दावे कर रही हो, लेकिन असलियत तो जुबान पर बार बार आती रहती है। अब पाकिस्तान के एक पत्रकार ने पाकिस्तान के पूर्व सैन्य प्रमुख असफाक परवेज कियानी को लेकर एक बड़ा दावा किया है। पाकिस्तान के पत्रकार हैदर मेहदी ने कहा है कि 'जनरल कियानी ने मुझसे कहा था कि भारत से जंग में हम 15 दिन भी नहीं टिक सकते।' ये बात उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व सैन्य अधिकारी आदिल रजा से बात करते हुए कही है। आपको बता दें कि पिछले साल मई महीने में हुए संघर्ष के दौरान भारत ने पाकिस्तान के 11 एयरबेस तबाह कर दिए थे। अमेरिकी रिपोर्ट्स में कहा गया है कि भारतीय हमले में पाकिस्तान एयरफोर्स ने अपनी 20 प्रतिशत संपत्ति गंवा दी थी।
#पाकिस्तान न्यूज़ #🌐 राष्ट्रीय अपडेट


