दिल्ली में मंगलवार सुबह एक बार फिर जहरीली धुंध छा गई। पिछले तीन दिनों से राजधानी का एयर क्वालिटी इंडेक्स गंभीर स्तर पर बना हुआ है, जिससे लोगों को सांस लेने में भारी परेशानी हो रही है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक दिल्ली का औसत AQI 378 दर्ज किया गया है, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है। कई हॉटस्पॉट इलाकों में हालात इससे भी ज्यादा चिंताजनक हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि मौजूदा मौसमीय परिस्थितियां प्रदूषण को और बढ़ा रही हैं।
#DelhiPollution
#DelhiSmog
#AirQualityIndex
#AQI
#DelhiAir
#PollutionCrisis
#DelhiWeather
#HealthAlert
#SmogInDelhi
#AirPollution
#CapitalNews
#DelhiUpdate
#BreakingNews
#breakingnews #news
00:27

