ये वीडियो AIIMSके बाहर का है। सुबह के अभी 5 बज रहे हैं और लोगों की लाइन सड़क तक पहुँच चुकी है। पर्ची काउंटर सुबह 8:30 बजे खुलेगा, लेकिन अपनी बारी के इंतज़ार में लोग रात भर से फुटपाथ पर सोने को मजबूर हैं। इनमें से कई दिहाड़ी मज़दूर हैं जिन्हें इलाज कराकर काम पर भी लौटना है। क्या एक आम आदमी के लिए इलाज इतना मुश्किल होना चाहिए? #🥶विंटर हेल्थ टिप्स #Delhi #Delhi
00:41

