जिस पहाड़ ने
रेगिस्तान को रोककर रखा,
नदियों को ज़िंदा रखा,
दिल्ली–NCR की हवा को सांस लेने लायक बनाया…
आज उसी अरावली को
खनन, कटाई और लालच ने
अपराधी बना दिया।
अरावली सिर्फ पहाड़ नहीं है,
ये भारत की प्राकृतिक ढाल है।
अगर अरावली गई,
तो पानी जाएगा,
हवा ज़हरीली होगी,
और रेगिस्तान आगे बढ़ेगा।
ये पर्यावरण का मुद्दा नहीं,
हमारे भविष्य का सवाल है।
अब भी वक़्त है —
अरावली को बचाओ।
#🥶विंटर हेल्थ टिप्स #🚗🧗🏻भारत भ्रमण व सफर प्रेमी🚂⛰ #🎄हरे पेड़ #🌼 मेरा बगीचा 🌸 #🌼फूलों के पौधे🌱


