🎅🎅🎅🎅🎅🎅🎅🎅🎅🎅🎅
जीवन एक कहानी है--
जिसे हम जिते हैं, सुनाते नहीं,
हर पल एक दर्पण है,
जो हमें हमारा ही चेहरा दिखाता है।
खाली हाथ आये थे हम,
और अनुभवों से भरे लौटेंगे,
हर मिलन एक सबक बना,
हर बिछड़न ने मौन का अर्ध बताया।
जब भीतर झाँका,
तब जाना... सबकुछ बाहर नहीं था
जिस सुख की ख़ोज दुनियाँ में की,
वो शान्त आत्मा की आँगन में था।
अब समझ आया---
भाग-दौड़ व्यर्थ थी, तलाशा भीतर थी,
जो स्वयं से जुड़ा,
वही सृष्टि से एक हो गया।
🎅 सुप्रभात 🎅 #🌞 Good Morning🌞

