① सूरह अन-निसा (4:58)
إِنَّ ٱللَّهَ يَأۡمُرُكُمۡ أَن تُؤدُّواْ ٱلۡأَمَانَٰتِ إِلَىٰٓ أَهۡلِهَا
"निस्संदेह अल्लाह तुम्हें हुक्म देता है कि अमानतें उनके हक़दारों तक पहुँचाओ।"
➡️ यह ईमानदारी (अमानतदारी) का सबसे सीधा हुक्म है।
Reference: Qur'an, Surah An-Nisa 4:58
② सूरह आल-इमरान (3:57)
وَٱللَّهُ لَا يُحِبُّ ٱلۡخَآئِنِينَ
"अल्लाह ख़यानत (बेईमानी) करने वालों को पसन्द नहीं करता।"
➡️ इससे ईमानदारी की फ़ज़ीलत और बेईमानी की मज़म्मत दोनों साबित होती हैं।
Reference: Qur'an, Surah Aal-Imran 3:57
③ सूरह अत-तौबा (9:119)
يَـٰٓأَيُّهَا ٱلَّذِينَ ءَامَنُواْ ٱتَّقُواْ ٱللَّهَ وَكُونُواْ مَعَ ٱلصَّـٰدِقِينَ
"ऐ ईमान वालो! अल्लाह से डरो और सच्चे लोगों के साथ रहो।"
➡️ यह ईमानदारी का सीधा आदेश है।
Reference: Qur'an 9:119
2️⃣ हदीस की दलीलें (Hadith)
① सहीह बुख़ारी — सचाई इंसान को जन्नत तक पहुँचाती है
"عَلَيْكُمْ بِالصِّدْقِ…"
"सचाई पकड़ो, क्योंकि सचाई नेकी की तरफ ले जाती है और नेकी जन्नत की तरफ ले जाती है।"
📘 Reference:
• Sahih al-Bukhari, Hadith 6094
• Sahih Muslim, Hadith 2607
② बेईमानी (झूठ) इंसान को जहन्नम तक ले जाती है
नबी ﷺ ने फ़रमाया:
"وَإِيَّاكُمْ وَالْكَذِبَ…"
"झूठ से बचो, झूठ गुनाह की ओर ले जाता है और गुनाह जहन्नम की ओर ले जाता है।"
📘 Reference:
• Sahih al-Bukhari, Hadith 6094
• Sahih Muslim, Hadith 2607
(उसी हदीस का अगला हिस्सा)
③ अमानतदारी ईमान का हिस्सा है
नबी ﷺ ने फ़रमाया:
"لَا إِيمَانَ لِمَنْ لَا أَمَانَةَ لَهُ"
"जिसमें अमानतदारी नहीं, उसमें ईमान नहीं।"
📘 Reference:
• Musnad Ahmad, Hadith 12567
• Shu’ab al-Iman (Bayhaqi) No. 5315
→ हदीस हसन (अच्छी) दर्जे की है।
④ मुनाफ़िक़ (पाखंडी) की पहचान — अमानत में ख़यानत
नबी ﷺ ने फ़रमाया:
"وَإِذَا اؤْتُمِنَ خَانَ"
"जब उसे अमानत दिया जाता है, तो उसमें ख़यानत करता है (यही उसका निशान है)।"
📘 Reference:
• Sahih al-Bukhari, Hadith 34
• Sahih Muslim, Hadith 59
⑤ दुकानदार के लिए सख्त चेतावनी — तौल में बेईमानी न करो
"مَن غَشَّ فَلَيْسَ مِنَّا"
"जो धोखा देता है, वह हम में से नहीं।"
📘 Reference:
• Sahih Muslim, Hadith 102 #☝ایمان❤ #🕌توبہ و استغفار 🤲 #🪐نجومی علم⭐ #⚔️ خلافت عثمانیہ #📓اسلامی صحیفے 🕋
01:00

