🙏🇪🇺जय 💙भीम 🇪🇺🙏
मनुस्मृति दहन दिवस हर साल 25 दिसंबर को मनाया जाता है, जो 1927 में डॉ. बी.आर. अंबेडकर और उनके अनुयायियों द्वारा महाड में मनुस्मृति के दहन की याद दिलाता है, ताकि जाति-भेद और असमानता को खत्म किया जा सके और महिलाओं व दलितों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया जा सके।
#reels

