'अयोध्या कैलेंडर' न केवल रामनगरी की पहचान को और सुदृढ़ करेगा, बल्कि देश-विदेश में अयोध्या की सांस्कृतिक महत्ता को भी रेखांकित करेगा। यह कैलेंडर अयोध्या की आध्यात्मिक चेतना, पर्यटन संभावनाओं और सांस्कृतिक विरासत को जन-जन तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
— मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी #☝अनमोल ज्ञान #🌸 सत्य वचन #📖जीवन का लक्ष्य🤔 #❤️जीवन की सीख


