1997 में आई बॉलीवुड की आइकॉनिक फिल्म बॉर्डर की सीक्वल बॉर्डर 2 के रिलीज़ होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में मेकर्स टीज़र के बाद अब फिल्म के गाने रिलीज़ करना शुरू कर चुके हैं। कुछ दिन पहले फिल्म का टीज़र रिलीज़ किया गया था, जिसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। टीज़र के बाद अब फिल्म का गाना ‘घर कब आओगे’ रिलीज़ कर दिया गया है, जो बॉर्डर के मशहूर गाने ‘संदेशे आते हैं’ का री-क्रिएटेड वर्ज़न है।
‘घर कब आओगे’ गाने में बॉलीवुड के चार दिग्गज सिंगर्स सोनू निगम, अरिजीत सिंह, दिलजीत दोसांझ और विशाल मिश्रा ने अपनी आवाज़ दी है। चारों सिंगर्स की इस गाने को लोगों ने खूब पसंद किया है। रिलीज़ होते ही बॉर्डर 2 का यह गाना छा गया है।
#Border2 #GharKabAaoge #sunnydeolborder2 #🌙 गुड नाईट #🙏 जवानों को सलाम #🇮🇳 देशभक्ति गीत 🎶

