#⛈️दिल्ली-NCR में बारिश ने बढ़ाई ठंड 🥶 आज तो दिन में रात हो गई... घने बादल और भारी बारिश से गजब नजारा, जानें कब तक होगी ये बेमौसम बरसातदिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद से लेकर गुरुग्राम तक लोग कल तक गर्मी बढ़ने से परेशान थे और 12 घंटों के भीतर सब कुछ पलट गया. आसमान में काले बादल घुमड़-घुमड़ कर गरज रहे थे तो तेज हवाओं सब कुछ हिला देने को बेताब दिखीं. वहीं बारिश भी सुबह ने जो रफ्तार पकड़ी वो 11 बजे तक भी जारी रही.ऐसे में दिन में रात जैसा नजारा दिखा. सड़कों पर अंधेरा छाया और झमाझम बारिश हो रही थी, ऐसे में कार-बाइक वाले गाड़ी की लाइट जलाकर चलते दिखे. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि दिल्ली एनसीआर में ये मौसमी बदलाव रात तक जारी रह सकता है. #📹शॉर्ट अपडेट्स वीडियो 🎥 #📹 ट्रेंडिंग वीडियो #🎞️आज के वायरल अपडेट्स #📹 वायरल वीडियो
00:15

