राधे-नाम का सहारा🌺🌺
#🎵 राधा-कृष्ण भजन 🙏
अंधियारी रात की गोद में, जब दुनिया खामोश होती है,
भक्त की रूह तब राधे-राधे कहकर मदहोश होती है।
थक गया है तन मगर, मन में गोविंद की आस बाकी है,
दिन भर के इस शोर के बाद, अब प्रभु का एहसास बाकी है।
अपनी आँखों में बस उनका सांवला रूप बसा लेना,
सब कुछ अर्पण कर उन्हें, अपनी नींद को सफल बना लेना।
जो सोयेगा कृष्ण नाम लेकर, वो निर्भय होकर जागेगा,
उसके जीवन के दुखों का अंधेरा, खुद-ब-खुद भागेगा।
🌙🙏
00:32

