ना गूंथना, ना ही बेलने की मेहनत...बस आटा घोलो और बना लो फूली-फूली रोटियां, संगीता त्यागी ने बताया आसान तरीका
आटा गूंथना और रोटियां बेलना कई लोगों के लिए सबसे उबाऊ काम होता है। लेकिन अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है। संगीता त्यागी ने एक ऐसा आसान तरीका बताया है जिसमें आपको बस आटे का घोल बनाना है और तवे पर डालना है। बिना किसी मेहनत के ही फूली-फूली रोटियां बन जाएंगी।