ShareChat
click to see wallet page
search
#UGC कानून डंके की चोट पर लागू होना चाहिए। इसका सबूत सोशल मीडिया में खुद तैर रहे हैं इस पर प्रधानमंत्री जी को गौर करना चाहिए पढ़ना चाहिए। किस तरह सब जातिवादी मानसिकता के लोग खुलकर मैदान में आ गए हैं। जब देश के प्रधानमंत्री को खुले आम सोशल मीडिया में जाति सूचक गालियां दी जा रही हैं तेलिया पूरे तेली समाज के ओबीसी जाति को अपशब्द कहा जा रहा है। जब यह लोग प्रधानमंत्री को जाति सूचक गालियां दे रहे हैं तो सोचों Sc St OBC समाज PDA समाज के लोगों के बच्चों के साथ स्कूल कॉलेज में विश्व विद्यालयो में बराबर बैठने देते होंगे नहीं...? इसी तरह मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव ने कुछ समय पहले मात्र कहा था कि ओबीसी को 27% आरक्षण जो मण्डल कमीशन में आरक्षित है उसे डंकी की चोट पर मध्य प्रदेश में लागू करेंगे । तब भी यही सवर्ण समाज के जातिवादी मानसिकता के वर्चस्ववादी लोग़ उनको भद्दी भद्दी जाति सूचक गालियां सोशल मीडिया में दे रहे थे। पुतले फूंक रहे थे। अब जब यह लोग प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को इस तरीके से जातीय कुंठा भरी नजरों से संबोधित करते हुए गालियां बक रहे हैं तो सोचो या Sc St ओबीसी समाज के लोगों को स्कूल कॉलेज विश्व विद्यालयो में किस तरीके से यह लोग अपमानित करते होंगे। सबसे पहले तो सोशल मीडिया में जो यह जातिवादी मानसिकता के लोग प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को अपशब्द लिख रहे हैं या बोल रहे हैं इसकी जाँच कर उनके ऊपर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। फिर इसे यूजीसी के तहत उनके ऊपर प्रधानमंत्री जी को जाति सूचक गालियां देने के जुर्म में कारवाई सर्वप्रथम करनी चाहिए और फिर इसी को आधार बनाकर सभी स्कूल कॉलेज में यूजीसी लागू करना चाहिए। #ISupport_UGC_Act #UGC #✍🏻भारतीय संविधान📕 #ugc
✍🏻भारतीय संविधान📕 - अमेठी ठाकुर फ़ॉलो करें 1{7 @ Akhilesh Singh 1d मेरे पूर्वज कहते थे कि तेली की शक्ल नहीं देखनी चाहिए योगी तुझसे बैर नहीं मोदी तेरी खैर नहीं Akhi sh Singh Follow 10 जागो ब्राह्मण और क्षत्रिय 0 2.6K ೧ 81 279 UGC कानून का विरोध करो नहीं तो आने वाली पीढ़ी हमें बुजदिल कहेंगी nkur Kumar Shuklal Follow तूनै सवर्ण समाज के पीठ #s' घोपा हे हम तुझे छाती ठोकर जवाब देंगे , Mayank Singh Follow तेलिया हमारा वोट लेकर हमारे विरुद्ध नरेंद्र दामोदरदास मोदी ক্রানুন লাফযা अमेठी ठाकुर फ़ॉलो करें 1{7 @ Akhilesh Singh 1d मेरे पूर्वज कहते थे कि तेली की शक्ल नहीं देखनी चाहिए योगी तुझसे बैर नहीं मोदी तेरी खैर नहीं Akhi sh Singh Follow 10 जागो ब्राह्मण और क्षत्रिय 0 2.6K ೧ 81 279 UGC कानून का विरोध करो नहीं तो आने वाली पीढ़ी हमें बुजदिल कहेंगी nkur Kumar Shuklal Follow तूनै सवर्ण समाज के पीठ #s' घोपा हे हम तुझे छाती ठोकर जवाब देंगे , Mayank Singh Follow तेलिया हमारा वोट लेकर हमारे विरुद्ध नरेंद्र दामोदरदास मोदी ক্রানুন লাফযা - ShareChat