ShareChat
click to see wallet page
search
ब्रज के दर्शन 🙏 पूँछरी को लौठा ( पूँछरी गाँव ) ये स्थान लुक लुक कुंड से आगे जाके है पूँछरी गाँव मे गिर्राज जी की परिक्रमा देते हुए यहां के दर्शन किये जाते है। चन्दरसरोवर के रास से जब कृष्ण गायब हुए तो राधा और सखियां उनको खोजते हुए यहां आए तो एक सखी ने कहा के पुछ री जा ग्वाल ने कृष्ण को जाते देखो का तभी से इस जगह का नाम पूँछरी पड़ा। राधे राधे 🙏 ब्रज की प्राचीन लीला स्थली,वन,उपवन,कुंड घाट,मंदिर आदि की किसी भी प्रकार की जानकारी और दर्शन के लिए आप अपने इस परिवार से जुड़े और दर्शन,यात्रा,परिक्रमा के लिए हमें संपर्क कर सकते है। दार्शनिक स्थल - गोकुल, रमणरेती, ब्रह्माण्ड घाट चिंताहरण, महादेव, दाऊजी, रावल, मथुरा, वृन्दावन, मांट, नंदगांव, बरसाना, गोवर्धन, कामवन आदि ब्रज मंडल के प्राचीन स्थान। अन्य दार्शनिक स्थल - आगरा, फतेहपुर सीकरी जयपुर, बाला जी, खाटू श्याम,पुष्कर,श्रीनाथ जी, दिल्ली, हरिद्वार, ऋषिकेश आदि हमारी सेवाएं - घूमने के लिए हर तरह की साफ सुथरी गाड़ियां रुकने के लिए हर तरह की होटल आदि सेवा घुमाने के लिए ब्रजवासी सेवा हमारा उद्देश्य ज्यादा कमाना नहीं है आने वाले ब्रज रसिकजन के लिए अच्छी सेवा प्रदान करना है ताकि उनकी यात्रा आरामदायक और आनंद के साथ हो। #मथुरा वृंदावन राधा कृष्ण की नगरी #दार्शनिक स्थल #🙏धार्मिक पर्यटन स्थल🛕 #🛕मंदिर दर्शन🙏 #ब्रज मंडल
मथुरा वृंदावन राधा कृष्ण की नगरी - ShareChat
00:49