ShareChat
click to see wallet page
search
#मेरा प्रयास सच दिखाने का #🐪राजस्थान अपडेट #बयाना_विधायक_ने_की_CBI_जांच_की_मांग : राजस्थान में व‍िधायक न‍िध‍ि से फंड मंजूर कराने के ल‍िए र‍िश्‍वत मांगने के स्‍टिंग में फंसी भरतपुर जिले के बयाना विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय व‍िधायक ऋतु बनावत ने सीबीआई जांच की मांग की है। गौरतलब है कि एक मीड‍िया संस्‍थान ने कांग्रेस विधायक अनीता जाटव (हिंडोन), भाजपा विधायक रेवंतराम डांगा (खींवसर) और निर्दलीय विधायक ऋतु बनावत (बयाना) का स्‍ट‍िंग ऑपरेशन क‍िया था, जो विधायक निधि से फंड मंजूर कराने के लिए रिश्वत मांगने से जुड़ा था। प्राप्त जानकारी अनुसार व‍िधायक ने सीएम भजनलाल शर्मा को भेजे गए पत्र में लिखा गया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भ्रष्टाचार मुक्त भारत के लक्ष्य की ओर कार्य कर रहे हैं। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा द्वारा राजस्थान में जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य हो रहा है, जनता का विश्वास जनप्रतिनिधि की साख का पर्याय है। बनावत ने लिखा कि इस समय एक समाचार पत्र में छापे गए समाचार ने सभी जनप्रतिनिधियों को संदेह के घेरे में खड़ा किया है, इससे आम जनता का लोकतंत्र के प्रमुख स्तंभ जन प्रतिनिधियों के प्रति विश्वास डगमगाने लगा है। किसी भी पद (विधायक) की एक गरिमा होती है, जिसे तथाकथित अखबार के माध्यम से धूमिल किए जाने का कृत्य किया गया है, जो गम्भीरता का विषय है। विधायक ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को यह पत्र ईमेल के जरिए भेजा है। प्राप्त जानकारी अनुसार विधायक ने ल‍िखा की "इस प्रकरण में मुझ पर भी आरोप लगाया गया है, मेरा आपसे निवेदन है कि इस मामले में उस व्यक्ति की भूमिका भी संदिग्ध है, जिसने यह वीडियो बनाया। बनावत ने कहा कि उस व्यक्ति द्वारा कई विधायकों के पत्र दिखाए गए और बातचीत में कई विधायकों के पत्र होना स्वीकार भी किया गया। बनावत ने कहा कि इस मामले में उस पार ब्लैकमेलिंग का कोई बड़ा षड्यंत्र भी हो सकता है, इससे लोकतंत्र पर खतरा है"। बनावत ने सीएम भजनलाल से आग्रह करते हुए कहा कि माननीय ही कर रहे हैं विधायक निधि में भ्रष्टाचार के तथाकथित मामले की सीबीआई जांच हो, जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो सके और आम जनता के मन में किसी भी तरह की शंका न रहे।
मेरा प्रयास सच दिखाने का - ShareChat