ShareChat
click to see wallet page
search
तौल प्रक्रिया में हेराफेरी | सूरजपुर | जयनगर स्थित कृषि उपज मंडी में धान खरीदी के दौरान बड़े पैमाने पर अनियमितताओं के आरोप सामने आए हैं। किसानों का कहना है कि तौल प्रक्रिया में जानबूझकर गड़बड़ी कर उन्हें आर्थिक नुकसान पहुंचाया जा रहा है, जबकि इसका लाभ कथित तौर पर कुछ अपात्र लोग उठा रहे हैं। इस मामले ने मंडी व्यवस्था की पारदर्शिता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। किसानों के अनुसार, धान तौलते समय बोरी का मानक वजन घटाने की प्रक्रिया का पालन नहीं किया जा रहा। जहां नियमों के मुताबिक बोरी का वजन काटकर शुद्ध धान का वजन दर्ज होना चाहिए, वहीं आरोप है कि 40.300 किलोग्राम की जगह 41.700 किलोग्राम तक तौल दर्शाई जा रही है। इससे प्रति बोरी #Surajpur _news करीब 1 किलो या उससे अधिक धान किसानों से अतिरिक्त लिया जा रहा है। बताया जा रहा है कि यह गड़बड़ी केवल जयनगर मंडी तक सीमित नहीं है। आसपास के गांवों, विशेषकर कंन्द्रई और अन्य क्षेत्रों से आने वाले किसान भी इससे प्रभावित हैं। यदि इस कथित कटौती को कुल खरीदी से जोड़ा जाए, तो लाखों किलोग्राम धान और करोड़ों रुपये के संभावित नुकसान की आशंका जताई जा रही है। एक स्थानीय नागरिक द्वारा मंडी का मुआयना किए जाने के बाद यह मामला उजागर हुआ। किसानों का आरोप है कि मंडी प्रबंधन और कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत से यह खेल लंबे समय से चल रहा है। उनका कहना है कि कुर्सी पर बैठे कुछ लोग अपनी मनमानी से अन्नदाताओं की मेहनत की कमाई पर डाका डाल रहे हैं। #सारसोरो सूरजपुर छ ग# sarasoro dev dham #सूरजपुर थाना प्रभारी रोहतास बिहार एफआईआर करने का धमकी देते हुए पुलिस अधिकारी #cg news #छत्तीसगढ़
Surajpur _news - NENS छततीसगढ सूरजपुर NEWS UPDATE तौल प्रक्रिया में हेराफेरी धान खरीदी में गड़बड़ी किसानों को प्रति बोरी 1 किलो नुकसान, प्रशासन से कार्रवाई की मांग!़ @SANewschannelce Follow Us On: SANews Chhattisgarh SANewsain NENS छततीसगढ सूरजपुर NEWS UPDATE तौल प्रक्रिया में हेराफेरी धान खरीदी में गड़बड़ी किसानों को प्रति बोरी 1 किलो नुकसान, प्रशासन से कार्रवाई की मांग!़ @SANewschannelce Follow Us On: SANews Chhattisgarh SANewsain - ShareChat