#मेरा प्रयास सच दिखाने का #🐪राजस्थान अपडेट
#बसंत पंचमी पर किया सरस्वती पूजन।
रूपबास, शहर रूपबास के बड़े हनुमान मंदिर परिसर में वीरांगना रूप कवर जन सांस्कृतिक मंच की ओर से भक्ति रस के कवि द्वारकाधीश विरही के मुख्य आतिथ्य एवं देवेंद्र गौड की अध्यक्षता तथा मंच के संरक्षक हरिशंकर शर्मा वरिष्ठ शिक्षक नेता, कवि गीतम सिंह परमार विशिष्ट अतिथि के सानिध्य में बसंत पंचमी के अवसर पर सरस्वती पूजन समारोह आयोजित किया गया।
अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण किया गया। मंच के महामंत्री गीतम सिंह परमार ने बसंत पंचमी के अवसर पर सरस्वती पूजन की जानकारी दी। इसके बाद में मंच के संयोजक ज्ञानी राम अज्ञानी, कवि मनोज खंडूजा, बालकवि प्रणय शर्मा यश, कवियत्री मीनाक्षी सारस्वत, कवि अंकित गोला, कवियत्री साधना शर्मा व मुख्य अतिथि भक्ति रस के कवि द्वारकाधीश विरही ने मां सरस्वती, वीणा वादिनी,व मां शारदे के गुणगान कर वंदना प्रस्तुत की। मंच के संरक्षक हरिशंकर शर्मा ने बसंत पंचमी के दिवस पर मां सरस्वती पूजन के महत्व की जानकारी देकर बताया की मां शारदे विद्या की देवी का सभी युवाओं को प्रातः कालीन स्मरण कर वंदना करनी चाहिए। 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र की जयंती के अवसर पर भी उन्हें याद किया गया।


