ShareChat
click to see wallet page
search
#GodMorningFriday #शराब_पीना_महापाप . मेंढक का रखवाला ..... एक राजा अपनी वीरता और सुशासन के लिए प्रसिद्द था। एक बार वो अपने गुरु के साथ भ्रमण कर रहा था, राज्य की समृद्धि और खुश हाली देखकर उसके भीतर घमंड के भाव आने लगे, और वो मन ही मन सोचने लगे कि सचमुच, मैं एक महान राजा हूँ। मैं कितने अच्छे से अपने प्रजा देखभाल करता हूँ ! गुरु सर्वज्ञानी थे, वे तुरंत ही अपने शिष्य के भावों को समझ गए और तत्काल उसे सुधारने का निर्णय लिया।रास्ते में ही एक बड़ा सा पत्थर पड़ा था। गुरु जी ने सैनिकों को उसे तोड़ने का निर्देश दिया। जैसे ही सैनिकों ने पत्थर के दो टुकड़े किये एक अविश्वश्नीय दृश्य दिखा। पत्थर के बीचो-बीच कुछ पानी जमा था और उसमे एक छोटा सा मेंढक रह रहा था। पत्थर टूटते ही वो अपनी कैद से निकल कर भागा। सब अचरज में थे की आखिर वो इस तरह कैसे कैद हो गया और इस स्थिति में भी वो अब तक जीवित कैसे था ? अब गुरु जी राजा की तरफ पलटे और पुछा कि अगर आप ऐसा सोचते हैं कि आप इस राज्य में हर किसी का ध्यान रख रहे हैं, सबको पाल-पोष रहे हैं, तो बताइये पत्थरों के बीच फंसे उस मेंढक का ध्यान कौन रख रहा था? बताइये कौन है इस मेंढक का रखवाला ? राजा को अपनी गलती का एहसास हो चुका था। उसने अपने अभिमान पर पछतावा होने लगा , गुरु की कृपा से वे जान चुका था कि वो ईश्वर ही है जिसने हर एक जीव को बनाया है और वही है जो सबका ध्यान रखता है। GodKabir NewYear Msg #संत राम पाल जी भगवान
संत राम पाल जी भगवान - त्रिगुणी माया सेकस J Zlk a1fart? त्रिगुणी माया सेकस J Zlk a1fart? - ShareChat