प्रभु श्रीरामलला अयोध्या धाम के प्रातः कालीन दिव्य स्वरूप के अलौकिक दर्शन से भक्तों के जीवन में नई आशा और उत्साह का संचार होता है, जो सदाचार का प्रेरणास्रोत है। राम नाम का जाप करें और इसे अपने हृदय में धारण करें और अपने जीवन को सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ाएं। 🙏🌹🌺जय श्रीराम🙏🪔🌹🌺 कहिए अच्छा लगता है 🛕💫🌟🙏 #🎶जय श्री राम🚩 #🙏राम राम जी


