ShareChat
click to see wallet page
search
ब्रज के दर्शन 🙏 प्राचीन सुनेहरा की कदंबखड़ी आज हम जिस पवित्र स्थल के बारे में बात कर रहे हैं वह है कदम्बखण्डी। कदम्बखण्डी यानी कदम्ब के वृक्षों से आच्छादित खण्ड। आज भी यहां बड़ी संख्या में कदम्ब के वृक्ष मौजूद हैं। यह स्थान नागा जी की भजन स्थली रहा है। स्थान रमणीक है और भीड़भाड़ से दूर शांति की अनुभूति कराता है। यह सुनहरा गांव के पास स्थित है। यह स्थान नागा जी की भजन स्थली है। इसके बारे में एक कथा है। एक बार इसी कदम्बखण्डी में भजन करते हुए नागा जी की जटाएं एक झाड़ी में उलझ गईं।जटा के उलझने से नागा जी झाड़ी में फंसकर रह गए। तीन दिन तक नागा जी बिना कुछ खाये पिये वहीं फंसे रहे। श्रीकृष्ण की नागा जी पर बड़ी कृपा थी। उन्हें फंसा देखकर श्रीकृष्ण एक बालक का रूप बना कर उनके बाल सुलझाने पहुंचे। बालक रूपी कृष्ण ने जब नागा जी की जटा सुलझाने की कोशिश की तो नागाजी ने मना कर दिया। नागाजी ने कहा कि जिसने जटा उलझाई है वही सुलझाने आएगा। इस पर कृष्ण अपने वास्तविक स्वरूप में आकर उनकी जटा सुलझाने लगे। नागाजी ने फिर से मना कर दिया। और कहा कि जब तक राधाजी आकर यह तुम्हारी साक्षी नहीं देंगी तब तक मैं कैसे मानूँ कि तुम ही कृष्ण हो।इस पर राधा रानी भी वहां प्रकट हो गईं। तब राधा कृष्ण दोनों ने मिलकर नागाजी की जटा सुलझाईं।इस तरह नागाजी की चतुराई देख कर इन्हें चतुर नागा जी कहा जाने लगा। #मथुरा वृंदावन राधा कृष्ण की नगरी #दार्शनिक स्थल #🛕मंदिर दर्शन🙏 #🙏धार्मिक पर्यटन स्थल🛕 #ब्रज मंडल Mathura vrindavan taxi travels ( mathura ) up 7300696606 8273732912 Service - Local sightseeing Out station tour Airport pick & drop Hotel booking Tour packages Mathura vrindavan tour package Duration= 1Day to 7Day Visiting place= Gokul ramanreti brhmand ghat chintaharan Mahadev dauji rawal mathura vrindavan mat barsana nandgaon kokilavan Govardhan jatipura radhakund Deeg kamvan agra and fatehpur sikri. Contect us_ any query for mathura vrindavan and any kind of tour.
मथुरा वृंदावन राधा कृष्ण की नगरी - ShareChat
00:48