ShareChat
click to see wallet page
search
#toll plaza #pmo toll free #1 अप्रैल #परिवहन विभाग #🆕 ताजा अपडेट देश के हाइवे पर यात्रा का तरीका बदलने जा रहा है. हाईवे जर्नी को पूरी तरह डिजिटल बनाने की दिशा में सरकार ने एक बड़ा और अहम फैसला लिया है. 1 अप्रैल से देश के सभी राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल प्लाजा पर नकद भुगतान पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा. अब टोल टैक्स सिर्फ FASTag या UPI के जरिए ही चुकाया जा सकेगा. सरकार का मानना है कि इस फैसले से न सिर्फ यात्रा आसान होगी, बल्कि समय, फ्यूल और पैसे की भी बचत होगी. केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) के सचिव वी. उमाशंकर ने कहा है कि 1अप्रैल 2026 से नेशनल हाईवे के सभी टोल प्लाजा पर नकद भुगतान (Cash Payment) पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा। अब टोल पार करने के लिए केवल FASTag या UPI ही मान्य होंगे। डिजिटल भुगतान अनिवार्य: कैश लेन खत्म होने से मैन्युअल वसूली के कारण लगने वाला लंबा जाम समाप्त होगा और सिस्टम अधिक पारदर्शी बनेगा। ईंधन और समय की बचत: बार-बार रुकने और चलने (Stop-and-Go) की झंझट खत्म होने से डीजल-पेट्रोल की खपत कम होगी और यात्रियों का कीमती समय बचेगा। बैरियर-फ्री भविष्य: यह फैसला भविष्य में 'मल्टी लेन फ्री फ्लो' (MLFF) सिस्टम की तैयारी है, जहाँ वाहन बिना रुके 80 किमी/घंटा की रफ्तार से टोल पार कर सकेंगे। पायलट प्रोजेक्ट: सरकार ने फिलहाल 25 टोल प्लाजाओं (जैसे गुजरात का चोरयासी और हरियाणा का घरौंडा) को पायलट प्रोजेक्ट के लिए चुना है, जहाँ बिना बैरियर वाली तकनीक का परीक्षण किया जा रहा है।
toll plaza - अबटोल हुआ कैशलेस ! केवल FASTag और UP से ही होगी एंट्री FASTag FASTag| FASTag NO CASMu Po ٥ V2  *नया नियम 1 अप्रैल से लागु * AIGENERAIED INDE अबटोल हुआ कैशलेस ! केवल FASTag और UP से ही होगी एंट्री FASTag FASTag| FASTag NO CASMu Po ٥ V2  *नया नियम 1 अप्रैल से लागु * AIGENERAIED INDE - ShareChat