कोई किसी का नहीं होता ,अगर कोई किसी का है तो जरूर उसके पीछे कोई न कोई स्वार्थ होगा। इसीलिए मेरे यार हकीकत से रूबरू हो जाओ,और ये उम्मीद मत रखो किसी से कोई अपना है,कोई अपना नहीं है मेरे यार,लोग बस खुद की खुशी ,खुद की इच्छा देखते हैं,फिर चाहे वो आपके मां-बाप हो , पति पत्नी हो या भाई बहन हो या कोई दोस्त हो। समय आने पर सब रंग दिखा देते हैं।
#❤️जीवन की सीख
00:14

