ShareChat
click to see wallet page
search
समस्तीपुर जिलाधिकारी ने लगातार बढ़ते ठंड के बढ़ते प्रकोप देखते हुए स्कूलों के समय में किया बदलाव समस्तीपुर जिले में लगातार पड़ रही अत्यधिक ठंड और गिरते तापमान को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव की आशंका को देखते हुए डीएम रोशन कुशवाहा ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के तहत आदेश जारी किया है। डीएम के आदेश के अनुसार समस्तीपुर जिले के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों (प्री-स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र सहित) में सभी कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियां सुबह 10 बजे से पहले और अपराह्न 3 बजे के बाद संचालित नहीं की जाएंगी। यह आदेश 22 दिसंबर 2025 से लागू होगा और 24 दिसंबर 2025 तक प्रभावी रहेगा। हालांकि, प्री-बोर्ड एवं बोर्ड परीक्षा के लिए संचालित की जाने वाली विशेष कक्षाएं एवं परीक्षाएं इस आदेश से मुक्त रहेंगी। विद्यालय प्रबंधन को निर्देश दिया गया है कि वे आदेश के अनुरूप शैक्षणिक गतिविधियों का पुनर्निर्धारण सुनिश्चित करें। यह आदेश 21 दिसंबर 2025 को डीएम के हस्ताक्षर एवं न्यायालय की मुहर से निर्गत किया गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी को आदेश के अनुपालन की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि पुलिस प्रशासन, प्रखंड एवं जिला स्तरीय पदाधिकारियों को भी इसकी जानकारी देकर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। जिला प्रशासन के इस निर्णय से ठंड के प्रकोप के बीच बच्चों को राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। #news #samastipur #📰GK & करेंट अफेयर्स Students💡 #🌞 Good Morning🌞 #🌐 राष्ट्रीय अपडेट
news - ShareChat