एसीसी मेन्स अंडर-19 एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान की टीम ने रविवार को भारत को 191 रनों से शिकस्त दी. यह ब्लॉकबस्टर मुकाबला दुबई के आईसीसी एकेडमी ग्राउंड में खेला गया. मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान ने भारत को जीत के लिए 50 ओवर्स में 348 रनों का टारगेट दिया था. इसके जवाब में उतरी भारतीय टीम 156 के स्कोर पर ही सिमट गई.
#INDvsPAK #U19AsiaCup2025 #Dubai #ATCard #AajTakSocial #🏏 क्रिकेट अपडेट 🏆 #🔥 टीम इंडिया 🇮🇳 #🏆खेल जगत की अपडेट #🏏 क्रिकेट Highlights #🏏INDvsPAK: कौन मारेगा बाजी, देखें📺


