खाकी की आड़ में वसूली गैंग! फर्जी बलात्कार केस की धमकी देकर बड़े-बड़े कारोबारी से पैसे ऐंठने वाली महिला सहित चार लोग गिरफ्तार, मुख्य सरगना दरोगा नितिन कुमार वर्मा फरार
दरोगा जी के प्लान के मुताबिक महिला प्रॉपर्टी दिखाने के बहाने कारोबारियों को बुलाती, फिर उनको अपना प्राइवेट वाला प्लॉट दिखाकर उनके साथ जबरन वीडियो बनाती और फिर बचाओ बचाओ की आवाज लगाकर आसपास लोगों को इकट्ठा करती और उस कारोबारी पर जबरन बलात्कार करने का आरोप लगाती,
फिर प्लान B के मुताबिक एंट्री होती है सिंघम दरोगा जी की, दरोगा जी उस व्यक्ति को अपनी प्राइवेट कार मे डालकर उसको सुनसान जगह ले जाते हैं और लाखों की वसूली करने के बाद छोड़ देते है।
पीड़ित जैसे ही वहां से छूटा उसने तुरंत ही जिले के कप्तान से शिकायत की, कप्तान ने मामले की जांच ASP को सौंपी
जांच में मामला सही पाया गया और आरोप लगाने वाली महिला एवं चार दलालो को पुलिस ने गिरफ्तार कर सख़्ती से पूछताछ की तो उन्होंने जिस दरोगा का नाम बताया वह हापुड़ जिले के सिंभावली थाने में तैनात है, और महिला को लेकर अमरोहा वसूली करने आया था, महिला ने दरोगा को ही मास्टरमाइंड बताया
पुलिस ने दरोगा पर भी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर, उसकी गिरफ्तारी के लिए भी टीमें गठित कर दी है।
पूरी घटना अमरोहा जिले के गजरौला थाना क्षेत्र की है।
#amroha #HoneyTrap #न्यूज #🌐 राष्ट्रीय अपडेट #🔴 क्राइम अपडेट


