#किसान_जीवन_रक्षक_सम्मान
#KisanMessiah_SantRampalJi
#HonorAward #julana #Haryana #Hisar #SaNewsChannel
जुलाना में गूँजा पूर्ण संत रामपाल जी महाराज जी का नाम; 'किसान जीवन रक्षक सम्मान' से हुए सम्मानित
जुलाना: समाज में सकारात्मक क्रांति और किसानों के हितों की रक्षा करने वाले संत रामपाल जी महाराज जी को बीते रविवार, 28 दिसंबर को जुलाना बारहा एवं सरपंच एसोसिएशन ने एक भव्य कार्यक्रम में सम्मानित किया। एसोसिएशन ने उन्हें “किसान जीवन रक्षक सम्मान” भेंट करते हुए कहा कि महाराज जी का जीवन और उनके विचार किसानों के लिए एक नई उम्मीद की किरण हैं। कार्यक्रम में मौजूद वक्ताओं ने उनके द्वारा किए जा रहे समाज सुधार के कार्यों की जमकर सराहना की। ##kabirisgod


